
Karwa Chauth 2021: Yuvika Chaudhary और Prince Narula ने इस खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ABP News
Yuvika Chaudhary And Prince Narula Karwa Chauth 2021: प्रिंस नरूला (Prince Narula ) युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने सादगी से करवाचौथ मनाया. सोशल मीडिया पर इस कपल की वीडियो खूब वायरल हो रही है.
Yuvika Chaudhary And Prince Narula Karwa Chauth Video: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की गिनती टेलीविजन के पॉपुलर कपल में होती है. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला 12 अक्टूबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने अपनी तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. अब सोशल मीडिया पर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की कर वाचौथ 2021 की वीडियो वायरल हो रही है. युविका और प्रिंस की इन वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने करवा चौथ 2021 राजस्थान के लोहागढ़ फोर्ट रिजॉर्ट में मनाया. वायरल हो रही वीडियो में युविका चौधरी पिंक सूट पहने हुए और सर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं प्रिंस नरूला ब्लू चैक शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में युविका चौधरी छननी में अपने पति और चांद को देखती हुई नजर आ रही हैं उसके बाद प्रिंस नरूला पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाते हैं. बता दें कि प्रिंस नरूला भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं. इसका सबूत उन्होंने पिछले साल ही दिया था. दरअसल करवा चौथ 2020 के दौरान प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर युविका के संग फोटो शेयर कर बताया था उन्होंने भी अपनी वाइफ का साथ देने के लिए व्रत रखा है. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की वीडियो को 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं.