Karwa Chauth 2021: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानें पूजा मुहूर्त, कथा और नियम
ABP News
Karwa Chauth Katha: हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा.
Karwa Chauth Katha: हिंदू पंचाग (Hindu Calander) के अनुसार कार्तिक मास (Kartik Month) में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Krishna Paksha Chaturthi) तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर, रविवार (Karwa Chauth Vrat on 24 Oct) को रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन सुबह से ही महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. शाम के समय व्रत कथा आदि करती हैं और रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत का पारण करते हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण करके व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन करवा चौथ की कथा (Karwa Chauth Katha) पढ़ने का विधान है. कहते हैं कि इस दिन व्रत की कथा अवश्य सुननी चाहिए क्योंकि इसके श्रवण का पुण्य भी अवश्य मिलता है. तो चलिए जानते हैं करवा चौथ की पौराणिक कथा.
करवा चौथ की कथा Karwachauth Katha