Karwa Chauth 2021: सुहागिन महिलाओं के अलावा ये भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत, चंद्रमा की जगह करें इनकी पूजा
ABP News
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ का व्रत (Karwa chauth Vrat) सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं (Married Women Vrat) अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं. कार्तिक मास (Kartik Month Chaturthi) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवाचौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार करवा चौथ 24 अक्टूबर, (Karwachauth 24 October) रविवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन सभी वैवाहित महिलाएं अपने पति के लिए दिनभर भूखी-प्यासी रहकर रात को चांद के दर्शन करती हैं और व्रत खोलती है. ये व्रत पति-पत्नी के बीच प्यार के रिश्ते को और मजबूत करता है. लेकिन सुहागिन महिलाओं के अलावा ये लोग भी करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं. इन लोगों के लिए सुहागिन महिलाओं की तरह नियम एक जैसे नहीं होते. इन्हें चंद्रमा के दर्शन करके व्रत पारण की आवश्यकता नहीं होता. आइए जानते हैं कौन लोग रख सकते हैं ये व्रत.
करवा चौथ का व्रत ये भी रख सकते हैं