
Karwa Chauth 2021: चांद दर्शन के बिना अधूरा रहता है करवा चौथ व्रत, जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद
ABP News
Karwa Chauth 2021 Moon Rise Time: इस बार करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर 2021 को है. इसमें चांद दर्शन का बहुत महत्व होता है. ऐसे में आइये जानें आपके शहर में चांद कब निकलेगा?
Karwa Chauth 2021 Moon Rise Time: कैलेंडर के अनुसार करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है और चंद्रमा के साथ-साथ शिव-पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा करती हैं. शाम को चांद दर्शन के बाद व्रत का समापन करती हैं. मान्यता है कि चांद दर्शन के बाद ही व्रत पूरा होता है. उसके बाद ही महिलाएं व्रत का समापन करती हैं. यह भी कहा जाता है कि बिना चांद दर्शन के व्रत का पूरा-पूरा फल नहीं मिलता है. ऐसे में आइये जानें कि भारत के प्रमुख शहरों में चांद कब निकलेगा?
करवा चौथ व्रत पर आपके शहर में 24 अक्टूबर 2021 को चंद्रोदय का समय (Moon rising Time on Karwa Chauth 2021)