Karwa Chauth 2021: कुंवारी कन्याएं भी कुछ शर्तों के साथ रख सकती हैं करवाचौथ व्रत, जानिए नियम
ABP News
Karwa Chauth 2021: करवाचौथ देश का सबसे चर्चित व्रत है. सुहागिनें इसे पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं, लेकिन कुंवारी लड़कियां भी इसे कुछ नियमों का पालन कर रख सकती हैं.
Karwa Chauth 2021: शास्त्रों के अनुसार किसी लड़की का विवाह तय हो गया है तो वह भी करवा चौथ व्रत रख सकती हैं. लेकिन अब तक जिनकी शादी तय नहीं हो सकी है, वो भी अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रख सकती हैं मगर उनके लिए व्रत पूजन के कुछ नियम (Karwa Chauth Ke Niyam) बदल जाएंगे. आइए जानते हैं कुंवारी लड़कियों के व्रत के क्या है नियम.
निर्जला व्रत जरूरी नहीं, निराहार रखेंकुंवारी लड़कियों को बिना पानी का निर्जला व्रत रखना जरूरी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें न सुबह सरगी मिल सकती है, ना कोई पानी पिलाकर व्रत तुड़वा सकता है. इसलिए शादी से पहले निर्जला व्रत नहीं करना चाहिए.
More Related News