
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर Abhishek Bachchan ने दिया बड़ा सरप्राइज, Amitabh ने बताया कैसा था ऐश्वर्या का रिएक्शन
ABP News
Abhishek Bachchan Surprise on Karwa Chauth: करवा चौथ के मौके पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने पूरे परिवार को सरप्राइज दिया, अभिषेक दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और अचानक बिना किसी को बताए घर पहुंच गए.
Abhishek Bachchan Surprised Aishwraya: करवा चौथ के मौके पर जब सारी सुहागिनें रात को चांद निकलने का इंतजार कर रही थीं उस वक्त अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को खास सरप्राइज दे दिया. अभिषेक बच्चन इन दिनों वेबसीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे, किसी को नहीं पता था और वो अचानक दिल्ली से उड़ान भरकर अपने घर पहुंच गए. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस सरप्राइज के बारे में बताया, उन्होंने लिखा कि अचानक उन्हें घर में देखकर ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और पोती आराध्या का कैसा रिएक्शन था?
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा, करवा चौथ पर परिवार के साथ दिन... वो दिन जब पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. पूरा दिन उपवास करती हैं. दिन में और रात में पूजा करती हैं... अच्छे से खुद को ड्रेस-अप करती हैं...और छलनी में दिया रखकर चांद को देखने के लिए बैचेन रहती हैं... प्रार्थना करती हैं चांद पर जल छिड़कती हैं...और कंधे पर दिया रखकर चांद की ओर फेंक देती हैं. पति के हाथ से पहला निवाला और दिन भर में पहली बार पानी पीती हैं.