
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर लाल साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहन दुल्हन बनीं नजर आईं राखी सावंत, वायरल हुई ड्रामा क्वीन की खूबसूरत फोटो
ABP News
Rakhi Sawant Karwa Chauth: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने करवा चौथ का व्रत रखा था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है, जिसमें वो दुल्हन से बिल्कुल भी कम नहीं लग रही हैं.
Rakhi Sawant Karwa Chauth 2021 Photo: इस साल 2021 में 24 अक्टूबर यानी रविवार को धूमधाम से देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. इस खास मौके पर सेलेब्स हो या आम लोग हर किसी ने सज-धजकर चांद के दीदार के लिए इंतजार किया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के संग फोटो वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने इस त्योहार को कैसे सेलिब्रेट किया. अब इस लिस्ट में इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी नाम जुड़ चुका है. राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के जोड़े में सज-धजकर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ये चांद कब निकलेगा.
इंस्टाग्राम पर राखी सावंत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क हो रखा है. साड़ी के संग राखी सावंत ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है. एक्ट्रेस ने बड़ी बिंदी और लंबी चोटी बनाकर अपने लुक को पूरा किया है. पूरी तरह से इस बार राखी सावंत ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं. फोटो में राखी किसी नई दुल्हन से कम नहीं दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर कर राखी ने कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी करवा चौथ.