Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन पाना चाहती हैं स्पेशल लुक, ट्राई करें ये मेकअप टिप्स
ABP News
Karwa Chauth 2021: आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उसे ठीक तरह से हाईलाइट (Highlight) करना बहुत जरूरी है. कई बार आप केवल काजल और आईलाइनर से भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.
Karwa Chauth 2021 Makeup Tips: करवा चौथ के त्योहार का खास महत्व सुहागिन महिलाओं के जीवन में होता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबे और सुखद जीवन के लिए व्रत रखती हैं और 16 श्रृंगार करती हैं. इस दिन हर महिला की चाहत रहती है कि उसका चेहरा चांद सा चमकता हुआ दिखे. इस खास दिन की तैयारी वह कई दिनों से करती रहती है. आप भी करवा चौथ के दिन एक बेहद खूबसूरत और अलग लुक पाना चाहती हैं तो हमारे बताएं हुए मेकअप टिप्स को अपना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन मेकअप टिप्स के बारे में जिसे अपनाकर आप करवा चौथ के खास मौके पर बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.
न्यूड मेकअप से बढ़ाएं अपनी खूबसूरतीकरवा चौथ (Karwa Chauth 2021) के दिन अपने लुक को बेहद खास बनाने के लिए आप न्यूड मेकअप का सहारा ले सकती हैं. न्यूड मेकअप से आपके चेहरे पर नेचुरल लुक आएगा. यह अपकी हैवी साड़ी और ज्वैलरी को भी निखारने में मदद करेगा, जिससे आप बेहद खूबसूरत लगेगी. इसके साथ ही मेकअप करते वक्त आप अपने स्किन टोन का खास ख्याल रखें. इसके साथ ही आजकल वातावरण में ह्यूमिडिटी (Humidity in Environment) काफी ज्यादा है जो मेकअप के बाद मेकअप फिक्सर (Makeup Fixer) स्प्रे का यूज करना ना भूलें.