
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन पत्नी को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट, हो सकता है अशुभ
ABP News
Karwa Chauth 2021: सुहागिनों के लिए बेहद खास और बड़ा त्योहार है करवा चौथ का व्रत. इस दिन को लेकर महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं.
Karwa Chauth 2021: सुहागिनों के लिए बेहद खास और बड़ा त्योहार है करवा चौथ का व्रत. इस दिन को लेकर महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती है. पति-पत्नी के बीच प्यार की मिठास को और बढ़ा देता है ये व्रत. जहां महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए दिनभर भूखी प्यासी रहकर करवाचौथ का व्रत रखती हैं, वहीं पति भी प्यार दिखाते हुए पत्नी के लिए गिफ्ट लाते हैं और पत्नी को अपने हाथों से जल पिलाते हैं. इस दिन 16 ऋंगार के साथ सज-धज के महिलाएं पति की दीर्घ आयु की पूजा करती हैं. पति भी कई दिन पहले से ही पत्नी को गिफ्ट देने की तैयारी में जुट जाते हैं. अगर आप भी पत्नी के लिए इस बार कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार ये आर्टिकल जरूर पढ़ लें. इस शुभ दिन पत्नी को भूलकर भी ये चीजें गिफ्ट न करें.
करवा चौथ पर न दें ये गिफ्ट