Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर चाहती हैं गुलाबी निखार? रोज फेस पैक का करें इस्तेमाल
ABP News
Karwa Chauth 2021 Special: अगर आप भी करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) के इस खास मौके पर अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ गुलाब का होम मेड मास्क बताने वाले हैं.
Karwa Chauth 2021 Special Rose Face Pack: सुहागिन महिलाओं के जीवन में करवा चौथ का बहुत बड़ा महत्व है. इस दिन वह अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और शाम में चांद की पूजा करके ही अपने व्रत को खत्म करती हैं. इस साल यह त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. अगर आप भी करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) के इस खास मौके पर अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ गुलाब का होम मेड मास्क बताने वाले हैं. इसका यूज करके आप मात्र 15 मिनट में ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं तो चलिए जानते हैं गुलाब फेस मास्क बनाने के तरीके के बारे में...
गुलाब फेस मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए यह चीजें...सूखी गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर-3 चम्मचएलोवेरा जेल- 1 चम्मचशहद-1 चम्मचदूध- आधा चम्मच