![Karwa Chauth 2021: कब है करवा चौथ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त; पूजा की विधि और महत्व](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/946732-karwa-chauth.jpg)
Karwa Chauth 2021: कब है करवा चौथ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त; पूजा की विधि और महत्व
Zee News
इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का व्रत 24 अक्टूबर 2021, रविवार को है. साथ ही एक शुभ संयोग बनने से करवा चौथ रखने वाली महिलाओं-लड़कियों की हर मनोकामना पूरी होगी.
नई दिल्ली: दशहरा बीतते ही करवा चौथ (Karwa Chauth) का इंतजार शुरू हो जाता है. पति (Husband) की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने वाली सुहागिनें, मनपसंद जीवनसाथी की चाह में व्रत रखने वाली लड़कियां कई दिन पहले से इसकी तैयारियां भी शुरू कर देती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का व्रत 24 अक्टूबर 2021 को रखा जाएगा. इस साल करवा चौथ पर ऐसा शुभ संयोग बन रहा है जो व्रतियों की हर मनोकामना पूरी करेगा.
इस साल करवा चौथ रविवार (Sunday) के दिन पड़ रहा है. ऐसा होना बहुत शुभ होता है. रविवार का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है, जो कि सेहत और लंबी उम्र देते हैं. रविवार को करवा चौथ होने से सूर्य देव महिलाओं की मनोकामना पूरी करते हुए उन्हें और उनके पति को लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं. लिहाजा इस साल महिलाओं को करवा चौथ के दिन सूर्य देव से भी अपने पति की लंबी और सेहतमंद जिंदगी का आशीर्वाद मांगना चाहिए.