Karwa Chauth 2021: अगर करवा चौथ पर न दिखे चांद तो महिलाएं करें ये काम
ABP News
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत कल यानी 24 अक्टूबर को है. अगर चांद न दिखाई पड़े तो महिलायें करें ये उपाय. मिलेगा व्रत का पूरा-पूरा लाभ.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत कर 24 अकूबर को रखा जायेगा. महिलायें पति की दीर्घायु होने, अखंड सौभाग्यवती होने एवं सुखमय वैवाहिक जीवन की पूर्ति की कामना से यह व्रत रखती है. इस व्रत में पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है और शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद पूजा करके व्रत का समापन किया जाता है. कभी –कभी किन्ही कारण से चांद नजर नहीं आता है. ऐसे में जब चांद नजर नहीं आये तो मिलाएं निम्नलिखित उपाय कर सकती हैं.
करवा चौथ पर ना दिखे चंद्रमा तो महिलाएं करें ये उपाय (Kya Kare Agar Karwa Chauth Par Na Dikhe Chand)
More Related News