Karva Chauth 2021: कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त
ABP News
Karva Chauth 2021 Date: 2021 में करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर, रविवार के दिन है. इस दिन कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि है.
Karva Chauth 2021 Date: पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर, रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुथी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है. करवा चौथ का व्रत क्यों किया जाता हैकरवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इसके साथ ही अपने पति की अच्छी सेहत, प्रगति और सफलता के लिए भी इस व्रत को रखा जाता है. करवा चौथ का व्रत सुहागिनों का प्रिय व्रत है. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है.More Related News