![Karunanidhi Birthday Anniversary: जब करुणानिधि को आधी रात उनके घर से घसीट कर बाहर लाई पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/5756eb891f71f0b7e239536edb16ffa1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karunanidhi Birthday Anniversary: जब करुणानिधि को आधी रात उनके घर से घसीट कर बाहर लाई पुलिस
ABP News
Karunanidhi Birthday Anniversary: रात के लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच का समय एम करुणानिधि अपने आवास पर ही थे लेकिन तभी पुलिस अधिकारियों का एक दल करुणानिधि के आवास में दाखिल होता है. पुलिस करुणानिधि के कमरे से बाहर आने तक का इंतजार नहीं करती और उन्हे घसीटते हुए बाहर लाती है. जानिए क्या हुआ था उस दिन.
Karunanidhi Birthday Anniversary: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम करुणानिधि का आज 97वां जन्मदिन है. करुणानिधि का निधन साल 2018 में हुआ था. दक्षिण की राजनीति में अन्नादुरै के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता के तौर पर उभरे करुणानिधि का राजनितिक जीवन एक दिलचस्प कहानी से कम नहीं रहा. उनके जीवन में प्रसंशक या कहें समर्थक रहे, आलोचक रहे और दुश्मन भी रहे. करुणानिधि की एक ऐसी ही दुश्मन रहीं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता. जयललिता ने बदले की भावना में करुणानिधि के साथ वो किया जो भारतीय राजनिति के सबसे भयानक बदले के तौर पर याद किया जाता है. तारीख 29 जून साल 2001. रात के लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच का समय एम करुणानिधि अपने आवास पर ही थे लेकिन तभी पुलिस अधिकारियों का एक दल करुणानिधि के आवास में दाखिल होता है. पुलिस करुणानिधि के कमरे से बाहर आने तक का इंतजार नहीं करती और उन्हे घसीटते हुए बाहर लाती है. पुलिस के जवान उन्हें चप्पल तक नहीं पहनने देते और ना ही खुद के पैरों पर चलने देते हैं. उस वक्त 77 साल के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि चिल्ला रहे होते हैं लेकिन पुलिस 'आदेश' के मुताबिक उन्हें घसीट कर बाहर लाती है. पुलिस की इस कार्रवाई की वजह थी चेन्नई के एक फलाई ओवर निर्माण में करुणानिधि पर करप्शन का आरोप. 12 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में संलिप्त होने के शक में करुणानिधि के साथ ये हैरान करने वाला सलूक किया गया.More Related News