![Kartik Purnima 2021: क्यों कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है त्रिपुरारी पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व](https://c.ndtvimg.com/2019-11/7d600oj4_dev-diwali-kartik-purnima-pti_625x300_12_November_19.jpg)
Kartik Purnima 2021: क्यों कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है त्रिपुरारी पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
NDTV India
Kartik Purnima: कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. पुराणों में इस दिन को स्नान, व्रत और तप की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है.
Kartik Purnima: धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का दिन कई मायनों में खास माना जाता है. कार्तिक महीने (Purnima Mass) में पड़ने वाली इस पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima), त्रिपुरी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) और गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. पुराणों में इस दिन को स्नान, व्रत और तप की दृष्टि से मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करके उगते सूर्य को अर्ध्य देना बेहद फलदायी माना जाता है. इसके अलावा, इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इस दिन दान आदि करने से कई पापों का नाश होता है.