![Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर दान का है विशेष महत्व, जानें कौन-सी राशि के जातक क्या दान करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/bdab6478d58d05b6acea18c1d15f71ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर दान का है विशेष महत्व, जानें कौन-सी राशि के जातक क्या दान करें
ABP News
Kartik Purnima 2021: कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा भी खास मानी जाती है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा, देव दिवाली और गंगा स्नान आदि के नाम से भी जाना जाता है.
Kartik Purnima 2021: हिंदू धर्म में कुछ व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व है. कार्तिक मास (Kartik Month) में पड़ने वाली पूर्णिमा भी खास मानी जाती है. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) को त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima 2021) और गंगा स्नान (Ganga Snan) आदि के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन स्नान और दान का भी खास महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग लोग से देवता धरती पर गंगा घाट स्नान करने उतरते हैं और इसी खुशी में गंगा घाट को दीपों से सजाया जाता है. और इसलिए इन्हें देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर, शुक्रवार के दिन है.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सालभर किए गए दान से भी कई हजार गुना ज्यादा फलदायी होता है. इसलिए इस दिन गरीबों को और जरुरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें. इस दिन गर्म कपड़े, गर्म चीजों का दान विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं, मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कमी भी दूर होती है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान आदि का भी विशेष महत्व बताते हैं. कहते हैं कि अगर आप इस दिन पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते, तो नहाने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना खूब फलदायी होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए आइए जानते हैं.