
Kartik Month: कार्तिक माह के बाद शुरू होगा मार्गशीर्ष का महीना, जानें मार्गशीर्ष के पहले हफ्ते के व्रत
ABP News
Kartik Month: कार्तिक माह की शुरूआत 21 अक्टूबर को हुई थी. हिंदू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है. कहते हैं कि कार्तिक माह में तुलीस जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है.
Kartik Month: कार्तिक माह (Kartik Month) की शुरूआत 21 अक्टूबर को हुई थी. हिंदू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है. कहते हैं कि कार्तिक माह में तुलीस जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. इतना ही नहीं, इसी माह में साल के कई बड़े त्योहार जैसे दिवाली, धनतेरस, भाई दूज, करवा चौथ आदि भी आते हैं. कार्तिक माह का आखिरी दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) होती है. जिसे देव दिवाली (Dev Diwali 2021) के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा का भी विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान और घाट पर दीपदान किया जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर के दिन पड़ रही है. मान्यता है कि वाराणसी के गंगा घाट (Varanasi Ganga Ghat On kartik Purnima) पर देवी-देवता गंगा में डुबकी लगाते हैं. और दिवाली मनाते हैं.
इतना ही नहीं, इस दिन घरों में और घरों के बाहर भी दीपदान की परंपरा है. हिंदू कैलेंडर (Hindu Calander) के अनुसार कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष माह की शुरुआत होती है. आइए जानते हैं मार्गशीर्ष के माह में पहले हफ्ते में तिथि के हिसाब से कौन से व्रत और त्योहार आएंगे.