
Kartik Aaryan बने केट विंसलेट तो Twinkle Khanna ने दिखाई जबरदस्त मेकओवर की झलक, देखें इंस्टाग्राम पर Bollywood Stars की क्रिएटिविटी
ABP News
चलिए इंस्टाग्राम नाम की खिड़की से झाककर दिखाते हैं आपको कि आज दिन भर आपके फेवरेट सैलेब्स किस तरह फैंस के बीच छाए रहे.
आज बॉलीवुड स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर खूब कलाकारी दिखाई. जहां कार्तिक आर्यन केट विंसलेट बने दिखे तो वहीं ट्विंकल का मेकओवर देख फैंस की हंसी छूट गई. यानि कुल मिलाकर वीकेंड से पहले स्टार्स सोशल मीडिया पर रिलैक्स के मूड मे दिखे. चलिए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की क्रिएटिविटी. हिना खान ने आज शाहीर शेख के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की धुंधली सी धलक दिखाई और कल डिटेल में पूरी जानकारी देने का वादा कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी.More Related News