
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: CM चन्नी संग पूरा कैबिनेट जाएगा करतारपुर साहिब, पहला जत्था 18 नवंबर को निकलेगा
ABP News
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: सीएम चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया.
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: पंजाब कैबिनेट के सभी सदस्य गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाएंगे. करतारपुर गलियारा कल से खोला जा रहा है और परसों यानी 18 नवंबर को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री पहले जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक स्थल का दौरा करेंगे. सीएम चन्नी ने करतारपुर गलियारा खोलने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया है.
सीएम चन्नी के अलावा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र सरकार के एक निर्णय का स्वागत किया है. करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ता है.