
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: 17 नवंबर से दोबारा खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, अमित शाह ने कहा- बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को होगा फायदा
ABP News
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: अमित शाह ने कहा- एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है.
Kartarpur Sahib Corridor Reopen: करतारपुर कॉरिडोर कल यानी 17 नवंबर से खुलने जा रहा है. काफी समय से इसकी मांग सिख नेताओं और श्रद्धालुओं की तरफ से की जा रही थी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए मंगलवार को इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है. इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा. गृह मंत्री ने कहा कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है.
गृह मंत्री ने अगले ट्वीट में कहा- राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए तैयार है. मुझे भरोसा है कि पीएम मोदी की सरकार के करतापुर साहिब कॉरिडोर दोबारा खोलने के फैसले से देशभर में खुशी और आनंद में बढ़ोतरी होगी.