Kartarpur गुरुद्वारे में मॉडल की तस्वीर पर भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब कर दर्ज कराई नाराजगी
ABP News
Kartarpur Corridor: भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब कर कहा है कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों की मर्यादा तोड़ने की घटनाएं हो रही है.
Kartarpur Corridor: करतारपुर स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में पाकिस्तानी मॉडल और एक वस्त्र ब्रांड द्वारा की गई मर्यादा भंग की घटना पर भारत ने पाकिस्तान के उच्चायोग प्रमुख को तलब कर ऐतराज दर्ज कराया है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के अरिंदम बागची के मुताबिक, भारत ने पाक राजनयिक को दिए सन्देश में साफ किया कि इस तरह की घटना से सिख धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं.
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों की मर्यादा तोड़ने की घटनाएं और असंवेदनशीलता दिखाती हैं. साथ ही पाकिस्तान से कहा गया कि इस घटना की सघनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.