
Karni Mata Mandir: माता का अनोखा मंदिर जहां चूहों को भोग लगाने से प्रसन्न होती हैं देवी
Zee News
हमारे घर में एक चूहा आ जाए तो हम परेशान हो जाते हैं लेकिन राजस्थान के बीकानेर में माता का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां हजारों की तादाद में चूहे हैं. यहां भक्तों को चूहों का जूठा किया प्रसाद ही दिया जाता है.
नई दिल्ली: 13 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि () की शुरुआत हुई है और देशभर के देवी मंदिरों में कलश स्थापना करके हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जा रही है. शक्ति के उपासना के पर्व नवरात्रि के अवसर पर हम आपको माता रानी के एक ऐसे मंदिर (Devi temple) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों चूहे हैं जो किसी सेना की तरह माता की रक्षा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आने पर भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. हम बात कर रहे हैं चूहों वाले मंदिर (Rat temple) के नाम से प्रसिद्ध करणी माता मंदिर (Karni mata temple) की जो राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर देशनोक में है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में चूहों का जूठा किया हुआ प्रसाद ही भक्तों को दिया जाता है, लेकिन इस प्रसाद को खाने से कभी कोई भक्त बीमार नहीं होता. 20-25 हजार चूहे (Thousands of rats) होने के बावजूद न तो इस मंदिर में न तो कोई बदबू आती है और ना ही कोई बीमारी फैलती है.More Related News