
karnataka Unlock Today: कर्नाटक के 19 जिलों में आज से अनलॉक, जानें राज्य में क्या खुलेगा और क्या नहीं?
ABP News
गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इनमें छूट और सप्ताहांत एवं रात्रि कर्फ्यू 21 जून तक है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तारीख नजदीक आएगी, स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इस पर फैसला लिया जाएगा कि इसे बढ़ाया जाए या नहीं.उन्होंने कहा, ‘‘छूट 14 जून से है. लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे यह आज से है और बेवजह बाहर आना सही नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि आत्मसंयम जरूरी है और लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए.
बेंगलुरू: देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी के बाद कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. महामारी से बेहद प्रभावित दिल्ली और तमिलनाडु में सोमवार से कई प्रतिबंधों में छूट मिलने जा रही है. कर्नाटक में भी 11 जिलों को छोड़कर बाकी 19 ज़िलों में अनलॉक की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी. यहां पार्क और औद्योगिक इकाईयों को काम करने की अनुमति मिल गई है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक पार्कों और उद्योगों को खोलने, आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को खोले जाने का समय बढ़ाने और ऑटो तथा टैक्सियों को अधिकतम दो यात्रियों के साथ संचालन करने की अनुमति दी गयी है. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि पार्क सुबह पांच बजे से सुबह 10 बजे तक खुले रहेंगे. टैक्सी और ऑटो रिक्शा अधिकतम दो यात्रियों के साथ चल सकते हैं.More Related News