karnataka TET 2021: इन लास्ट मिनट Tips से करें अपने एग्जाम की तैयारी को बूस्ट, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
ABP News
कर्नाटक TET 2021 एग्जाम में बहुत कम समय बचा है तो सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस्ड रहना चाहिए. आपकी तैयारी को बूस्ट करने के लिए यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं.
सेंट्रलाइज्ड एडमिशन सेल (CAC) कर्नाटक TET 2021 परीक्षा 22 अगस्त 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित कर रहा है. इस एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक TET सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कर्नाटक के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के टीचर्स के रूप में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है. कर्नाटक TET एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया गया है. अब जब एग्जाम में बहुत कम समय बचा है तो सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस्ड रहना चाहिए और एग्जाम की लास्ट तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए. आपकी कर्नाटक TET तैयारी को बूस्ट करने के लिए यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं. 1-हायर मार्क्स वाले टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देंसबसे पहला टिप ये है कि KAR TET सिलेबस 2021 को देखें और सुनिश्चित करें कि आपने सभी जरूरी टॉपिक्स को कवर कर लिया है. हालांकि, उम्मीदवारों को लास्ट के कुछ दिनों के दौरान हर सब्जेक्ट में हायर मार्क्स प्राप्त करने वाले टॉपिक्स को कवर करने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.More Related News