
Karnataka SSLC 10th Result 2021: KSEEB बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक
The Quint
Karnataka SSLC 10th Result 2021: इस परीक्षा में अवधि को 6 दिन से घटाकर 2 दिन किया गया. परीक्षा 19 जुलाई और 22 जुलाई को आयोजित की गई थी. The duration in this exam was reduced from 6 days to 2 days. The exam was conducted on July 19 and July 22.
Karnataka SSLC 10th Result: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने SSLC 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. कर्नाटक SSLC रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर दोपहर 3.30 बजे से जारी होगा. SSLC परीक्षा के लिए इस साल 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.बता दें इस साल COVID-19 की दूसरी लहर के चलते बोर्ड ने परीक्षाएं अलग प्रारूप में आयोजित की थी. बोर्ड ने रेगुलर परीक्षा की जगह एक छोटी परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में अवधि को 6 दिन से घटाकर 2 दिन किया गया. परीक्षा 19 जुलाई और 22 जुलाई को आयोजित की गई थी.ADVERTISEMENTकर्नाटक SSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोडसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.अब होमपेज पर दिख रहें SSLC 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करेंकर्नाटक SSLC परिणाम 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.उम्मीदवार भविष्य के रिजल्ट की मार्कशीट लेकर डाउनलोड कर लें.ADVERTISEMENTपिछले साल, कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 10 अगस्त को घोषित किया गया था. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 71.8 था. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.74 और लड़कों का 66.41 रहा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 09 Aug 2021, 9:50 AM IST...More Related News