
Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक PG कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 स्थगित, जल्द जारी होंगी रिवाइज्ड डेट्स
ABP News
Karnataka PGCET 2021: कर्नाटक PGCET 2021 को कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी द्वारा स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षा 22 और 23 अक्टूबर को होने वाली थी अब ये नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी.
कर्नाटक एग्जाम अथॉरिटी (KEA) ने राज्य की PGCET परीक्षा स्थगित कर दी है.कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, या PGCET कर्नाटक के एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में फुलटाइम और पार्ट टाइम MBA, MCA, ME, एमटेक और MArch कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. पहले ये परीक्षा 22-23 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी. कर्नाटक PGCET अब नवंबर में आयोजित होगी. रिवाइज्ड PGCET कर्नाटक की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
KEA ने वेबसाइट पर एग्जाम स्थगित करने को लेकर बयान जारी किया
More Related News