![Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/2ff5e03d5d293104d5e33c5a662283f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karnataka News: शादी समारोह में शामिल होने गए 50 से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार, अस्पताल में भर्ती
ABP News
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलदा हल्दी गांव में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा के अलदा हल्दी गांव में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. मैकगैन जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीधर एस ने बताया कि डायरिया के लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फूड प्वॉइजनिंग हो गई. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
उन्होंने कहा, "गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को सैकड़ों लोगों ने भोजन खाया. उसमें से कई को दस्त के लक्षणों के साथ नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से करीब 50 लोगों को शनिवार की सुबह शिवमोग्गा जिला अस्पताल मैकगैन में शिफ्ट कर दिया गया.
More Related News