![Karnataka Lockdown Extended: कोरोना के कारण कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/1e1e387590eaad87733442dc4d6969a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karnataka Lockdown Extended: कोरोना के कारण कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
ABP News
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.
बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को यह फैसला लिया गया. पिछले दिनों सरकार ने 24 मई से 7 जून तक पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 16387 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. सीएम येदियुरप्पा ने क्या कहायेदियुरप्पा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमने पहले 24 मई से 7 जून तक कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी. हालांकि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन बीमारी का प्रसार अभी भी जारी है. विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर प्रतिंबधों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह बाद स्थिति बेहतर होगी.More Related News