Karnataka Corona: केंद्र की लिस्ट में 'रेड ज़ोन' में बेंगलुरु, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 7 जनवरी से पहले मंत्री ने दिए सख्ती बढ़ाने के संकेत
ABP News
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि सरकार इस बार ऑक्सीजन की आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं की उपलब्धता में कोई खामी नहीं छोड़ेगी.
कर्नाटक में रोजाना आने वाले कोविड-19 के नए मामलों में अचानक हुई वृद्धि और शनिवार को यह संख्या एक हजार के पार जाने के बाद राज्य सरकार के मंत्री ने सरकार द्वारा सख्त नियम लागू करने के संकेत दिए हैं. राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए सात जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू किया है. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया, ‘‘हम बैठक करेंगे और सात जनवरी से पहले कुछ सख्त नियमों की घोषणा करेंगे जब रात का कर्फ्यू हटाया जाना है.’’
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अशोक ने कहा कोविड-19 पर गठित सरकारी समिति जिसमें वह और उच्च शिक्षामंत्री डॉक्टर सीएन अश्वथ नारायण और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर शामिल हैं, सात जनवरी से पहले बैठक करेगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पर गठित विशेषज्ञ समिति भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देगी. अशोक ने कहा, ‘‘हम समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करेंगे क्योंकि हमने पिछली बार पीड़ा और मौतें देखी हैं.’’