
Karnataka Cabinet Expansion: सीएम बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, पढ़ें पूरी लिस्ट
ABP News
Karnataka Cabinet Expansion: बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद आज उन्होंने कैबिनेट का विस्तार किया है.
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 29 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 23 ऐसे हैं जो बीएस येदियुरप्पा की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. वहीं छह नए मंत्रियों को जगह मिली है. बोम्मई ने 26 जुलाई को बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बोम्मई शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के लिए दो बार दिल्ली आए. शपथ ग्रहण समारोह से पहले बोम्मई ने स्पष्ट किया था कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर उनके मंत्रिमंडल में कोई उप मुख्यमंत्री नहीं होगा. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के छोटे बेटे और कर्नाटक में बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र भी शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं हैं.More Related News