![Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में 29 नए मंत्रियों का बांटे गए, सीएम बोम्मई ने वित्त विभाग अपने पास रखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/93e08bf0726dfa49ec4ba445b3cd80b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में 29 नए मंत्रियों का बांटे गए, सीएम बोम्मई ने वित्त विभाग अपने पास रखा
ABP News
कर्नाटक राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में कार्यभार संभालने वाले 29 मंत्रियों में से एमटीबी एमएलसी नागराज सबसे अमीर हैं. नागराज ने चुनाव आयोग और लोकायुक्त को अपनी संपत्ति 1195 करोड़ बताई है.
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शपथ लेने वाले 29 नए मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन कर दिया है. सीएम बोम्मई ने खुद अपने पास वित्त विभाग, कैबिनेट मामलों, बेंगलुरु विकास और सभी गैर-आवंटित विभागों को अपने पास रखा है. केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायत राज विकास विभाग सौंपा है. आर अशोक को राजस्व विभाग मिला है. बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मिला. लिंगायत नेता वी सोमन्ना को आवास, बुनियादी ढांचा विकास दिया गया है. बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई को पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और 28 जुलाई को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नए मंत्रिमंडल में 8 लिंगायत, 7 वोक्कालिंगा, 7 ओबीसी, 3 दलित, 1 एसटी और एक महिला को मंत्री बनाया गया है.More Related News