Karnataka Board Exam 2021: SSLC और PUC परीक्षाओं पर फैसला जल्द, छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग
ABP News
Karnataka Board Exam 2021:सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की जा चुकी हैं. वहीं कर्नाटक राज्य में भी छात्र मांग कर रहे हैं कि सीबीएसई की तरह SSLC और PUC दोनों परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए. बता दें कि SSLC और PUC परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय जल्द ही होने की उम्मीद है
केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद कई राज्यों पर राज्य बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द करने का दबाव है. वहीं कर्नाटक सरकार जो पहले कक्षा 10 SSLC और कक्षा 12- PUC परीक्षा दोनों आयोजित करने के अपने निर्णय पर डटी हुई थी वह भी अब अपने आदेश की समीक्षा कर सकती है. अधिकारियों के मुताबिक SSLC और PUC परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय जल्द ही होने की उम्मीद है. शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा को बताया था जरूरीMore Related News