Karnataka Assembly: बीजेपी सरकार में मंत्री के इस्तीफे पर अड़े कांग्रेस के विधायक, कहा- 'वीकेंड पर विधानसभा में करते रहेगें प्रदर्शन'
ABP News
Karnataka Assembly: कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को बर्खास्त करने की मांग के चलते कल ही सदन की कार्यवाही में करीब दो घंटे का विलंब हुआ.
Karnataka Assembly: कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस़ ईश्वरप्पा द्वारा राष्ट्र ध्वज के संबंध में दिए गए कथित बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद राज्य विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जब तक सदन की बैठक नहीं होती तब तक वे सदन में धरना जारी रखेंगे.
दरअसल कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को बर्खास्त करने की मांग के चलते कल ही सदन की कार्यवाही में करीब दो घंटे का विलंब हुआ. सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन प्रश्नकाल के शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की.