Karnataka 2nd PUC Exam 2021: कर्नाटक बोर्ड की 2nd PUC परीक्षा रद्द, पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर ग्रेड के साथ प्रमोट होंगे स्टूडेंट्स
ABP News
Karnataka 2nd PUC Exam 2021Cancelled: कोरोना संकट को देखते हुए कर्नाटक राज्य ने भी सेकेंड PUC (12वीं की परीक्षा) एग्जाम को कैंसल कर दिया है. शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने आज लंबित कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 2021 के संबंध में ये घोषणा की है.स्टूडेंट्स को पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर ग्रेड के साथ प्रमोट किया जाएगा. वहीं कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 जुलाई के तीसरे सप्ताह मे आयोजित की जाएगी.
कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद से अब तक कई राज्य अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब कर्नाटक राज्य ने भी सेकेंड PUC (12वीं की परीक्षा) एग्जाम को कैंसल कर दिया है. शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने आज लंबित कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 2021 के संबंध में ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि, “ हमने सारी तैयारी कर ली थी लेकिन छात्र इस बात पर बंटे हुए हैं कि परीक्षा देनी है या नहीं. इसलिए राज्य ने सेकेंड पीयूसी परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.” हालांकि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 जुलाई के तीसरे सप्ताह मे आयोजित की जाएगी. बता दें कि छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड के साथ प्रमोट किया जाएगा. वहीं अगर कोई स्टूडेंट अपनी ग्रेडिंग से संतुष्ट नहीं होता है तो हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा का विकल्प चुन सकता है.More Related News