Karnataka: हिजाब पहनने की नहीं मिली इजाजत तो छोड़ दिया 12वीं बोर्ड का एग्जाम, सीएम बसवराज बोम्मई से की ये अपील
ABP News
Karnataka Hijab Issue: कर्नाटक में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने एग्जाम देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा हॉल में बैठने की इजाजत नहीं मिली.
कर्नाटक में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने एग्जाम देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा हॉल में बैठने की इजाजत नहीं मिली. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों छात्राएं वहीं हैं जिन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी.
बताया जा रहा है कि, दोनों छात्राओं ने आज हिजाब पहनकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति मांगी और फिर परीक्षा केंद्र से वापस लौट गईं. इन दोनों छात्राओं का नाम आलिया असदी और रेशम है जो बुर्का पहनकर परीक्षा देने आईं थी और करीब 45 मिनट तक उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुमति मांगने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कोर्ट के आदेश के चलते अनुमति नहीं दी जा सकी जिसके बाद वो बिना परीक्षा दिए केंद्र से चली गईं.