Karnataka: मैंगलोर के मशहूर पनाम्बुर Beach की बदहाल तस्वीर, समुद्र तट के किनारे लगा गंदगी का अंबार
ABP News
वाई बिकम पद्य ने कहा, 'यह पनाम्बुर बीच हमारे राज्य के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक हुआ करता था. लेकिन, पिछले दो सालों में जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया है.
कर्नाटक: पर्यावरण को बचाने के लिए रोज दुनिया भर में कई बैठकें हो रही है लेकिन, शायद इनका संदेश नीचे तक नहीं पहुंच पा रहा है. कर्नाटक के मंगलौर शहर के पनाम्बुर बीच (Mangalore Panambur beach) में बदहाली की ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है जिसे देखकर शहर के खस्ताहाल वेस्ट मैनेजमेंट की स्थिति का पता चल रहा है. यहां के मशहूर पनाम्बुर बीच पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिल रही है. बता दें कि यह बीच कर्नाटक के सबसे प्रमुख समुद्र तटों में से एक है. ANI से इस मुद्दे पर बात करते हुए एक पर्यावरण कार्यकर्ता वाई बिकम पद्य ने कहा, 'यह पनाम्बुर बीच हमारे राज्य के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक हुआ करता था. लेकिन, पिछले दो सालों में सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया है. इसका नतीजा यह रहा है कि यह गंदगी का टीला लग लगा है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं और इस गंदगी के कारण इस स्थान की खूबसूरती खराब हो रही है.'More Related News