
Karnataka में Corona से कोहराम! पिछले 24 घंटों में सामने आए 50 हजार से ज्यादा केस, महाराष्ट्र में 40 हजार से ज्यादा मामले
ABP News
Covid 19 Cases Update: कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 19 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है.
Karnataka Covid 19 Cases Update: देश में कोरोना मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रायल के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 19 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में इस वक्त कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 22.77% फीसदी दर्ज किया गया है. राज्य में 3,57,796 एक्टिव केस हैं.
वहीं महाराष्ट्र में आज 40,805 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं. वहीं 44 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मुंबई में आज कोरोना के 2550 नये मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना मरीज जो ठीक हो कर आज घर गए उनकी संख्या 217 आयी. वहीं कोरोना से आज 13 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में 2550 मरीजों में से 337 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. मुंबई में 37741 बेड्स में 4011 बेड फिलहाल उपयोग में हैं. मुंबई में फिलहाल 24 इमारतों को सील किया गया है. मुंबई में आज 45993 मरीजों की टेस्टिंग की गयी है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 19808 है.