Karnataka में भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, कई जिले बुरी तरह प्रभावित
Zee News
Heavy Rain In Karnataka: भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. पुल के ऊपर तक पानी भरा हुआ है. पुल पार करते समय 4 मवेशी नदी में बह गए.
बेंगलुरु: लगातार हो रही बारिश से कर्नाटक के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. तेज बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित बेलगावी, हुबली, धारवाड़ और उत्तर कन्नड़ा जिले हुए हैं. यहां जन-जीवन पर खासा असर पड़ा है. कर्नाटक के बेलगावी जिले में जोरदार बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. जिले में बहने वाली हिरण्यकेशी, कृष्णा और वेदगंगा नदी उफान पर हैं. कर्नाटक से महाराष्ट्र जाने वाले हाईवे पर पानी भर गया है. इसके अलावा जिले के हुक्केरी, चिक्कोडी, निप्पाणि और खानापुर इलाके भी प्रभावित हुए हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?