Karnataka: बारिश से स्कूल मैदान बना तालाब, 150 स्टूडेंट्स को करना पड़ा रेस्क्यू, Video
AajTak
Heavy Rains In Karnataka: धारवाड़ जिले में 4 घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. हालात ऐसे हो गए कि एक सरकारी स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया. स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया.
उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री का असर कर्नाटक तक दिखना शुरू हो गया है. कर्नाटक के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. कर्नाटक में धारवाड़ जिले के नवलगुंड के अमरगोल गांव में गुरुवार को भीषण बारिश हुई.
धारवाड़ जिले में 4 घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. हालात ऐसे हो गए कि एक सरकारी स्कूल के चारों तरफ पानी भर गया. स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया. इसके चलते 150 छात्र फंस गए, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया.
स्कूली छात्रों का रेस्क्यू करने में पंचायत के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने भी मदद की. बता दें कि धारवाड़ के अलावा कर्नाटक के बेलगावी, बीदर और कोप्पल जैसे अन्य जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में 20 जून तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी.
इसके साथ ही बेलगावी जिले के सौंदत्ती में बारिश का पानी रेणुका-यल्लम्मा मंदिर परिसर में भर गया. कई खेत भी पानी में डूब गए. बेंगलुरु में भी कल शाम शहर के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. रात भर हुई बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं.
उत्तराखंड में जल्द होगी मॉनसून की दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 19 जून तक पूरे प्रदेश में प्री मानसून शावर बरसेंगे जबकि 23 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून प्रवेश कर जाएगा,जिससे कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.