)
Karnataka: प्राइवेट नौकरी में 100% आरक्षण मिलने की बात, क्या बेंगलुरु में बाहरी लोग नहीं कर पाएंगे जॉब?
Zee News
Karnataka Reservation: कर्नाटक सरकार ने कन्नड़िगा लोगों को C और D श्रेणी की नौकरी में 100% आरक्षण देने की बात कही है. हालांकि, बाद में CM ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. आइए, जानते हैं कि कन्नड़िगा लोग कौन हैं?
नई दिल्ली: Karnataka Reservation: कर्नाटक में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों की धड़कन बढ़ गई हैं. राजधानी बेंगलुरु की IT कंपनियों में बाहर की एक बड़ी आबादी काम करती है. लेकिन अब कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने की बात कही है. इसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा है कि कर्नाटक और खासकर बेंगलुरु में बाहरी लोग नौकरी कर पाएंगे या नहीं?
More Related News