
Karnataka: अपने बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने साइकिल पर तय किया 300 किमी का सफर
ABP News
टी नरसीपुरा तालुक के गनिगन कोप्पलु गांव में रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे के इलाज के लिए मेडिसिन लाने के लिए 300 किमी की यात्रा तय की है. उन्होंने लगातार 4 दिन तक साइकिल चलाई है.
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगने की वजह से परिवहन सुविधा न होने के चलते एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे की जान बचाने के लिए 300 किमी का सफर साइकिल पर तय किया है. इस 45 वर्षीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आनंद का बेटा न्यूरोलॉजिकल समस्या से पीड़ित है, और ये मैसूर से लगभग 30 किलोमीटर दूर टी नरसीपुरा तालुक के गनिगन कोप्पलु गांव में रहता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आनंद को हर दो महीने में अपने बेटे के इलाज के लिए टेबलेट लेने के लिए निम्हांस बेंगलुरू जाना पड़ता है. यहां पर उसे मुफ्त में दवाइयां मिल जाती हैं. वैसे भी डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वो अपने बेटे के लिए दवा की एक भी खुराक मिस न करें. क्योंकि इससे इलाज सालों तक प्रभावित हो सकता है. इस वजह से आनंद ने लॉकडाउन के चलते कोई साधन न मिलने पर अपनी पुरानी साइकिल से सफर तय किया. हालांकि उन्होंने अपने दोस्तों से मदद मांगी पर किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की.More Related News