Karka Sankranti 2021: कर्क संक्रांति 2021 कब? 1 महीने तक इन राशि वालों के बनेंगे सभी काम, होगा महालाभ
ABP News
Kark Sankranti 2021: जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करता है तो जो खगोलीय घटना होती है उस घटना को ही कर्क संक्रांति कहते हैं. इस साल कर्क संक्रांति 16 जुलाई दिन शुक्रवार को पड़ रही है.
Kark Sankranti 2021: कर्क संक्रांति एक खगोलीय घटना है. यह घटना तब होती है, जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करता है. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक़ साल 2021 में सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेगा और वह वहां एक महीना अर्थात 16 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और वहां उनका एक माह तक विराजमान रहना अर्थात कर्क संक्रांति का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:- कर्क संक्रांति का इन राशियों पर होगा शुभ प्रभावMore Related News