Karisma Untold Story: कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं करिश्मा कपूर, फिर संजय कपूर की दूसरी पत्नी बनना किया पसंद, लेकिन...
ABP News
Karisma Love Life: प्यार के मामले में करिश्मा कपूर लकी नहीं रहीं. अभिषेक बच्चन के साथ अपनी सगाई टूटने के बाद, उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली, लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ वक्त ही चल पाया
Karisma Kapoor Life And Love Story: कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), कपूर खानदान की पहली बेटी हैं, जिन्होंने नियमों को तोड़ते हुए एक एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में शामिल होने का साहस किया. वो 90 और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस से लोगों के दिलों में हलचल मचा देती थीं. 25 जून 1974 को जन्मी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Age) 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती ऐसी है कि किसी को भी दीवाना कर दे. करिश्मा (Karisma Kapoor Debut Age) ने 17 साल की उम्र में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'प्रेम कैदी' (Prem Qaidi) के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी. लगभग एक दशक तक सिल्वर स्क्रीन पर राज करने के बाद, उन्होंने एक 2003 में बॉलीवुड से दूरी बनाई और शादी कर ली.
Karisma Kapoor's family: भले ही करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) परिवार में पैदा हुई थीं, लेकिन उनके लिए जीवन कभी आसान नहीं था, क्योंकि बहुत कम उम्र में, करिश्मा कपूर के माता-पिता रणधीर और बबीता कपूर अलग हो गए थे. करिश्मा अपनी मां और छोटी बहन करीना के साथ रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी मां को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने गहने बेचने पड़े थे. कपूर परिवार नहीं चाहता था कि उनके घर की लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में काम करें. खासकर अभिनेत्रियों के रूप में यही कारण है कि करिश्मा और करीना के अलावा किसी भी कपूर बेटी ने एक्टिंग को करियर के रूप में नहीं चुना.