Karisma Kapoor और Rekha जब बनी थीं एक-दूसरे की सौतन, डरते हुए की थी लोलो ने फिल्म साइन
ABP News
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने 70 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया. वहीं, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी 90 के दशक में करोड़ों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं.
When Karisma Kapoor signed a film with Rekha: एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, इनमें से एक फिल्म को साइन करते वक्त करिश्मा (Karisma Kapoor) बेहद डरी हुई थीं और वो फिल्म थी 'जुबैदा'. इस फिल्म में जुबैदा और राजस्थान के मारवाड़ राजघराने के राजा महाराजा हनवंत सिंह की प्रेम कहानी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और रेखा (Rekha) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, रेखा और करिश्मा (Karisma Kapoor) फिल्म में सौतन के किरदार में नजर आई थीं. जहां, करिश्मा 'जुबैदा' के रोल में थीं तो वहीं मनोज 'राजा हनवंत सिह' के किरदार में दिखाई दिए थे.
A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress)