Karishma Tanna Wedding: आज से शुरू हो रही है Karishma Tanna की शादी की रस्में, गोवा के फाइव स्टार होटल में वरुण बंगेरा संग लेंगी सात फेरे
ABP News
Karishma Tanna Wedding: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जल्द अपने मंगेतर वरुण बंगेरा संग शादी रचाने वाली हैं. ऐसे में आज से इस कपल की शादी की रस्में भी शुरू हो रही हैं.
Karishma Tanna Wedding Rituals To Be Held Soon: इन दिनों टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के गलियारों में शादी की शहनाई बजने की आवाज आ रही है. हाल ही में कैटरीना कैफ-विक्की, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और मौनी रॉय-सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंधे हैं. इस कड़ी में अब टीवी की एक और अदाकारा करिश्मा तन्ना भी शामिल हो रही हैं, जो अपने मंगेतर वरुण बंगेरा से शादी रचाने वाली हैं.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) के लिए आज बेहद खास दिन है. आज वह अपने मंगेतर वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए एक सीढ़ी आगे बढ़ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज उनकी हल्दी की रस्म होने वाली है. अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में उन्होंने फूलों की सजावट की एक झलक दिखाई है. खबरें हैं कि, इस कपल ने कोविड प्रोटोकॉल्स को नजर में रखते हुए करीबी रिश्तेदार और परिवारवालों के बीच हल्दी की रस्म रखी है. कल यानी 4 फरवरी को मेहंदी की रस्म की जाएगी.