
Karishma Tanna-Varun Bangera Wedding Inside Videos: शादी के बाद करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा ने काटा ये खास केक, देखिए फंक्शन की इनसाइड वीडियो
ABP News
Karishma Tanna Wedding: करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
Karishma tanna Wedding Inside Photos: टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. एक के बाद टीवी एक्ट्रेस शादी कर रही हैं. पहले श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) फिर मौनी रॉय (Mouni Roy) और अब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna). 5 फरवरी को करिश्मा तन्ना ने अपनी जिंदगी के प्यार वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी कर ली है. करिश्मा और वरुण की शादी मुंबई में हुई है. इस शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. करिश्मा और वरुण की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करिश्मा ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुशखबरी दे दी है. अब शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमे फैंस को उनकी शादी की झलक देखने को मिलेगी.
करिश्मा ने अपने शादी पर सबसे अलग पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना. जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की. जिसमें माथा पट्टी, चोकर फिर लॉन्ग नेकलेस, ईयरिंग शामिल थे. दुल्हन बनीं करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करिश्मा के दोस्त टेरेंस लुईस ने शादी की झलक दिखाई है. जिसमें शादी के बाद वरुण और करिश्मा 3 टायर केक कट करते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को खिलाते हैं.