
Kareena Kapoor Son Jeh First Photo: सामने आई करीना कपूर के बेटे Jeh की पहली तस्वीर, तैमूर से भी ज्यादा क्यूट दिखे
ABP News
इंस्टाग्राम पर करीना कपूर के फैन क्लब ने उनके दूसरे बेटे की पहली तस्वीर पोस्ट करने का दावा किया है. इस तस्वीर में मां अपने बेटे को दुलार रही हैं.
करीना कपूर ने 2016 में जब अपने पहले बेटे को जन्म दिया था तो एक दिन बाद ही उसने उसकी तस्वीर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद उन्होंने इसका नाम भी जल्दी आउट कर दिया था. तैमूर अली खान जल्दी ही फोटोग्राफरों के लिए चहेता बन गया. कई वीडियो और तस्वीरों में वे सहज हो कर पोज देने लगे. आज भी तैमूर की फोटो सबसे ज्यादा लोगों के सामने आती है लेकिन इस बार जब करीना ने अपने दूसरे बेटे को फरवरी में जन्म दिया तो करीब चार महीने तक इसके नाम का खुलासा नहीं किया और न ही आज तक उन्होंने खुद इसकी तस्वीर अपने फैन के साथ साझा की है. हालांकि इंस्टाग्राम पर उनके फैन क्लब ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर करीना के दूसरे बेटे जे की है.More Related News