![Kareena Kapoor Shares Jeh Pic: करीना कपूर को साल 2021 में मिला ये खास तोहफा, जेह की क्यूट तस्वीर शेयर कर लिखा पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/b419366021784c28b77c58479bfb3ffe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kareena Kapoor Shares Jeh Pic: करीना कपूर को साल 2021 में मिला ये खास तोहफा, जेह की क्यूट तस्वीर शेयर कर लिखा पोस्ट
ABP News
Kareena Shares Jeh Photo: करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2021 के आखिरी दिन जेह (Jeh Ali Khan) की क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
Cute Photos of Jeh Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2021 के आखिरी दिन एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने जेह (Jeh) की क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर मां की ममता जाहिर की है. करीना ने सोशल मीडिया पर जेह की मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके छोटे-छोटे दो दांत दिख रहे हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor Photos) ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा कि इसके दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं. करीना ने इसी के साथ मेरा बेटा का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए सभी को न्यू ईयर (Happy New Year 2022) विश किया है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor Sons) के लेटेस्ट पोस्ट पर नेटीजन्स का उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. जेह की प्यारी-सी फोटो देखने के बाद फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की नई फोटो भी शेयर की थी. जिसमें सैफ (Saif) अली खान ब्लू टीशर्ट पहने बेड पर नाश्ते की प्लेट लेकर बैठे थे. वहीं तैमूर अली खान (Taimur) लेटे हुए ड्राइंग बना रहे थे.