
Kareena kapoor Diet: खाने की खूब शौकीन हैं 'बेबो', दादी और नानी की रैसिपी को आज भी करती हैं फॉलो
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर आती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो बहुत बड़ी फूडी हैं....
करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) हमेशा से ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वो हमेशा से ऐसी नहीं थीं. 'डॉन', 'हलचल' जैसी फिल्मों में करीना काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं, लेकिन फिल्म 'जव बी मेट' के वक्त उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. वैसे आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena kapoor Khan) बहुत फूडी हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पाया बेहद पसंद है. करीना ने कहा कि, 'जब तैमूर का जन्म हुआ था तब भी उनकी दादी उन्हें फोन करके पूछती थीं कि पाया सूप बनाया क्या'. करीना ने कहा, 'बचपन से ही हमें पाया का सूप खिलाया जाता था. कपूर खानदान में, हम सभी यानी रणबीर, करिश्मा, रिद्धिमा और मैं हम सभी पाया सूप पीते हुए बड़े हुए हैं. जब मेरी दादी जिंदा थीं और तैमूर पैदा हुआ था तब वो मुझे फोन करके पूछती थीं कि पाया सूप बनाया कि नहीं और मैं कहती थी हां बनाया है. लेकिन सैफ (Saif Ali Khan) कहते थे कि नहीं, मेरे बच्चे को मोटा बत बनाओ'.More Related News