
Kareena Kapoor Diet: क्या है करीना कपूर का मैजिकल स्नैक, जो रखता है उन्हें फिट और स्लिम
ABP News
जब बात हेल्थ की तो स्नैक्स उसमें बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करते हैं. करीना कपूर भी अपनी डाइट में इस स्नैक को शामिल करती हैं जो न केवल उन्हें वेट लॉस में हेल्प करता है बल्कि एक हेल्दी ऑप्शन भी है.
Kareena Kapoor Daily Diet: जब बात रुपहले पर्दे के स्टार्स की फिटनेस की हो तो करीना कपूर एक खास जगह रखती हैं. साइज जीरो से करीना कपूर जो फिटनेस के मामले में फेमस हुई थी, वह सिलसिला दो बच्चों के जन्म के बाद आज भी वैसा ही बना हुआ है. करीना को इस बात ने और चर्चा में ला दिया था कि अच्छे फिगर और फिटनेस के लिए वे डाइटिंग पर बिलीव नहीं करती. बल्कि सेलिब्रेटीज में से वे पहली थी जो चावल, घी जैसे खाने से दूरी बनाने की सलाह कभी नहीं देती दिखी.
मोटे तौर पर करीना ने साबित किया कि वेट लूज करने के लिए भूखे रहने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम जानते हैं कि खाने के अलावा जब करीना को कुछ खाने का यानी स्नैकिंग करने का मन करता है तो वे क्या खाती हैं.